आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के छठव्रतियों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह की लंबे समय से चली आ रही मांग पर नगर निगम ने अमल शुरू कर दिया है। निगम द्वारा वार्ड संख्या 32 में 24.8 लाख रुपये की लागत से कृत्रिम छठ घाट के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

बता दें कि जुलाई 2025 में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के बैनर तले पुरेंद्र नारायण सिंह ने निगम प्रशासक रवि प्रकाश को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन में नगर निगम के सभी 35 वार्डों में स्थाई छठ घाट ,डीप बोरिंग या जल स्रोतों के पास बनाने की मांग की गई थी। पुरेंद्र ने केवल मांग ही नहीं रखी, बल्कि सुविधा के लिए एक आर्किटेक्ट द्वारा तैयार मॉडल ड्राइंग, डिजाइन और मटेरियल एस्टीमेट की कॉपी भी प्रशासक को उपलब्ध कराई थी।
क्यों पड़ी स्थाई घाट की जरूरत
पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासक को बताया था कि आदित्यपुर की लगभग 2.5 लाख की आबादी में 50 हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं। यह क्षेत्र तीन ओर से खरकई नदी से घिरा है, लेकिन नदी का पाट चौड़ा होने और पानी के बहाव की स्थिति अनिश्चित रहने के कारण व्रतियों को कठिनाई होती है। इसके अलावा, जमशेदपुर के कदमा, शास्त्रीनगर और बिष्टुपुर जैसे इलाकों से भी भारी भीड़ आदित्यपुर की ओर आती है, जिससे घाटों पर अत्यधिक दबाव बढ़ जाता है।
स्थानीय स्तर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए नदी तक जाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, जिसके कारण लोग पार्कों या खाली मैदानों में अस्थाई गड्ढे खोदकर पूजा करते हैं। इसी को देखते हुए वार्ड- 32 के रोड नंबर- 15 मैदान, रोड नंबर- 16/17 के पार्क, रोड नंबर- 15 पश्चिम तरफ डीप बोरिंग के निकट, रोड नंबर- 19 सामुदायिक भवन के निकट, रोड नंबर- 18 हनुमान मंदिर परिसर सहित सभी 35 वार्ड में दो- दो स्थाई छठ घाट का निर्माण की मांग की गयीं थी।

