महामंत्री पद पर प्रवीण व संतोख तथा कोषाध्यक्ष पद पद पर राजकुमार संघी व प्रदीप जैन ने पर्चा भरा
Adityapur: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के विभिन्न पदों के चुनाव हेतु आज निर्वाचन पदधिकारी एस एन खंडेलवाल तथा सरोजकान्त झा के समक्ष सदस्य उद्यमियों के द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया.
ये भी पढ़ें:- Adityapur Felicitation Ceremony of MSME Units: एमएसएमई इकाइयां देश की औद्योगिक अर्थव्यवस्था की रीढ़ है: इंदर अग्रवाल
अध्यक्ष के एक पद के लिए इन्दर कुमार अग्रवाल तथा संतोष कुमार खेतान ने नामांकन किया. जबकि महासचिव एक पद के लिए प्रवीण गुटगुटिया व संतोख सिंह, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए राजकुमार संघी व प्रदीप कुमार जैन और ट्रस्टी के एक पद के लिए आर के सिन्हा, एस एन ठाकुर, दिलीप कुमार गोयल, विमल कुमार सिंह व राजीव रंजन मुन्ना का नामांकन (चयन प्रक्रिया से संपन्न होगा) हुआ. उपाध्यक्ष के चार पद के लिए राजकुमार संघी, सुधीर कुमार सिंह, देवाँग गाँधी, संतोख सिंह व दशरथ उपाध्याय ने तथा सचिव के चार पद के लिए पिंकेश महेश्वरी, मंदीप सिंह, अशोक कुमार गुप्ता व दिव्याँशू सिन्हा ने नामांकन पत्र भरा. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के 21 पद के लिए अनिल कुमार अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, दीपक पंचामिया, स्वपन कुमार मजूमदार, पवन कुमार अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, कौशल सिंघल, अनिल कुमार गुप्ता, आशीष अग्रवाल, रमेश कुमार खंडेलवाल, रविन्द्र कुमार गोलछा, मनोज कुमार गुटगुटिया, सुनील सिंह, अनिल कुमार, सुमित कुमार मेहता, हरजीत सिंह, राहुल खुराना, नवीन सिंघानिया, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल और दीपक दोकानिया का नामांकन हुआ. नामांकन पत्रों की जाँच 14 जुलाई को होगी तथा उसी दिन एसिया भवन कार्यालय में वैध नामांकन की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. जबकि 15 जुलाई को शाम 4 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, 16 जुलाई को शाम 4 बजे तक एसिया भवन कार्यालय में विभिन्न पद के प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. जबकि आम चुनाव हेतु 19 जुलाई की तिथि निर्धारित है, जो कि दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में परिसर में संपन्न होगा.