Adityapur: आदित्यपुर स्थित ईमली चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष वार्ड नंबर 17 के समाजसेवी दीपक चौधरी ने अपने सहयोगी टीम के साथ पहुंचकर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी सम्मान प्रकट करने के लिए एकत्र हुए। कार्यक्रम के दौरान दीपक चौधरी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले प्रेरणा स्रोत भी हैं। उनके विचार आज भी समाज को एकता, साहस और अधिकारों की लड़ाई लड़ने का संदेश देते हैं।मौके पर उपस्थित शशि, चेतन और अन्य सहयोगियों ने भी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी, जिसका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है।ईमली चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर इस कार्यक्रम के दौरान एक सरल और सम्मानपूर्ण वातावरण रहा। मौके पर लोगों ने संकल्प लिया कि हर वर्ष भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर इसी तरह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी उनके संघर्ष और योगदान की जानकारी मिल सके।

