Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13-14 में शिलान्यास के दो वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के चलते स्थानीय लोग एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोर- शोर से मुद्दे को उठाए जाने के बाद सोमवार से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया, इससे पूर्व खेमों में बंटे भाजपा पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने निर्माण कार्य शुरू करने का श्रेय लेने तस्वीर खींचाई.
इसे भी पढ़े :-
तकरीबन 2 वर्ष पूर्व वार्ड संख्या 13-14 में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा तकरीबन तीन करोड़ की लागत से मांझीटोला,संजय नगर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक से लेकर साल्डीह बस्ती नदी किनारे तक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजना को पारित कर वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा शिलान्यास किया गया था.
2 वर्ष बीतने के बाद भी जर्जर हो चले सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से बड़ी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इस बीच सोमवार को सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया, जहां निगम के पूर्व उपमहापौर अमित सिंह ,पूर्व पार्षद नीलपदमा विश्वास, बरजो राम हांसदा ने मौके पर पहुंचकर कार्य प्रारंभ होने पर लोगों के बीच लड्डू वितरण किया, तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मांझी टोला के निवासी भाजपा नेता रविंद्र घोष ने भी मौके पर पहुंचकर कार्य गुणवत्ता संबंधित जानकारी प्राप्त की, इन्होंने बताया कि 2 वर्षों तक लगातार विभाग एवं प्रशासनिक स्तर पर पत्राचार करने का नतीजा है कि सड़क निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा शुरू किया गया है.
इस मौके पर उनके साथ वार्ड 14 के संयोजक शंकर दास, बूथ अध्यक्ष संजीव साहू, आनंदो दास, शुकरा गोराई आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।