आदित्यपुर : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार 31 मार्च को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में रामनवमी अखाड़ा समितियों का खेल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा इस बार कुल 9 अखाड़ा समिति द्वारा यहां खेल प्रदर्शन किया जाएगा.
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा इस वर्ष 10वां खेल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में शुक्रवार को आयोजन स्थल पर प्रेस वार्ता में अध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी, महासचिव श्रीराम ठाकुर , नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित, पूर्व पार्षद न्यूमेन पॉल, अशोक रजक, रंजन कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे. संयुक्त रूप से कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. बताया कि इस वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन के साथ डीसी, एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सूरज भदानी, सुखदेव महतो, शक्ति सेनापति उपस्थित रहेंगे.
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित खेल प्रदर्शन कार्यक्रम में सभी अखाड़ा समितियों को 20 मिनट प्रदर्शन के लिए समय दिया जाएगा. जिसमें आग और ट्यूबलाइट का खेल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.आयोजन समिति द्वारा बताया गया है कि सर्वश्रेष्ठ अखाड़ा, सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और अनुशासित अखाड़ा समिति को जिला प्रशासन के सहयोग से पुरस्कार भी दिया जाएगा.