Adityapur:आदित्यपुर स्थित मदन मोहन स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं के परिजन और स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल कैंपस में विशेष फूड फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकत कला का शानदार प्रदर्शन किया। अलग-अलग स्टॉल पर छात्रों ने पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन का लुफ्त उठाया। खास बात यह रही कि बच्चों ने स्वादिष्ट पकवान के पोषण मूल्य और स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। आगंतुकों ने बच्चों के इस प्रयास की खुलकर सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता जी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और ऐसे कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास, प्रतिभा और रचनात्मकता को नई दिशा देते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को शिक्षा के साथ कौशल विकास में भी आगे बढ़ने का संदेश दिया।
http://नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर का रंगारंग वार्षिकोत्सव आयोजित

