Adityapur: श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति एवं विश्व चित्रांश परिवार (ट्रस्ट )के संयुक्त तत्वाधान में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रक्तदाताओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
आदित्यपुर 2 एमआईजी दुर्गा मंडप में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में श्री चित्रांश महापरिवार के अलावा अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जहां सभी ने रक्तदान कर स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर उनके विचारों को आत्मसात कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया। रक्तदान शिविर की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मौके पर मौजूद श्री चित्रांश महा परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष भैया सूरज भूषण ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हम सबों के आदर्श रहे हैं अमेरिका के शिकागो में दिया गया उनका वक्तव्य आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक है। युवाओं के लिए वे हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे। इस दौरान रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं का उपहार देकर हौसला बढ़ाया गया। मौके पर संरक्षक रंजन प्रदीप, मधुकर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज सिन्हा, तनिष्क श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र प्रसाद, अंकित शुभम, आलोक कुमार, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ,जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम उपस्थित थी।