Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह में नगर निगम के प्रशासक के सफाईकर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के तरीके से सफाईकर्मी भाव विभोर हो गए.
फ़ोटो–सफाई कर्मियों के साथ बैठकर भोजन करते नगर प्रशासक
आदित्यपुर के अटल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में निगम के सफाईकर्मी बतौर अतिथि शामिल हुए। प्रशासक के साथ तमाम अधिकारी सफाईकर्मियों का चरण वंदन करते दिखे. प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने सफाईकर्मियों को बैठाकर खुद उनके पैर धोए. इसके बाद उन्हें तिलक लगाया और फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. इस अवसर पर प्रशासक ने कहा कि यह भावना है सफाईकर्मियों के समर्पण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने की.आदित्यपुर शहर को स्वच्छ रखने में जिन सफाई कर्मियों ने अपना योगदान दिया, उनके पांव पखार कर किया गया है. सभी सम्मानित सफाईकर्मी इसके हक़दार हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब हम संक्रमण के भय से सहमे थे तब ये सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह ना कर सफाई के काम में जुटे थे. इसलिए हमारा भी दायित्व है की इन्हे सम्मान मिले.प्रशासक ने कहा की आज गांधी जयंती है और बापू की प्रेरणा से ही स्वच्छता के प्रति सजग हुए है.उन्होंने कहा की हमें स्वच्छता को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनना होगा. पखवाड़ा के समापन समारोह में नगर निगम के सफाईकर्मियों के अलावे सभी कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में 600 से भी अधिक सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया .अंत में नगर निगम के सफाई कर्मियों को प्रशासक और निगम कर्मचारियों ने साथ बैठकर सहभोज भी किया. वहीं निगम क्षेत्र के विभिन्न सोसाइटी व संस्थाएं जिन्होंने पखवाड़ा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उन्हें सम्मानित किया गया.
अधिकारी -मीडियाकर्मियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर निगम के कार्यक्रम में निगम के विभिन्न विभागों में अपने दायित्व का निर्वहन करने वालों को भी सम्मान मिला। वहीं अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली.