Adityapur: सिविल कोर्ट, सरायकेला में मामला लंबित रहने के बावजूद अर्पणा चौधरी नामक महिला के द्वारा बदनियती से मौजा-आसंगी, वॉर्ड नंबर-4, खाता-08 (पुराना), प्लॉट नंबर-18, 19 (पुराना) की 12.67 तथा 5.75 डिसमिल जमीन न्यू डेवलपमेंट एरिया, गोलमुरी निवासी उमाशंकर तिवारी, पिता-राम प्रसाद तिवारी को जमीन बेचने की बात सामने आयी है.
ये भी पढे: झामुमो जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने वाली पार्टी, भाजपा आदिवासियों का हक अधिकार को लूटना चाहती : मंत्री दीपक बिरुवा
मामला एक हीं जमीन को अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से बिक्री करने से संबंधित है. इस संबंध में आदित्यपुर निवासी पारामाऊँट कन्स्ट्रक्शन के प्रोपराईटर संतोष कुमार राय के द्वारा गम्हरिया के अंचलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की गई है. पत्र में म्यूटेशन अप्लिकेशन संख्या-3726 आर/27, 2023-24 को खारिज करने का अनुरोध भी किया गया है. इधर पूरे मामले पर अपर्णा चौधरी ने दूरभाष पर बताया है कि संतोष राय द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. इन्होंने कहा कि जिस जमीन को इन्होंने बेचा है वह उनकी अपनी है. और जिस जमीन पर कोर्ट में विवाद लंबित है उसे नहीं बेचा गया है.