Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज संख्या 1 स्थित A 13, सोमा पफ मेटल कंपनी में सोमवार सुबह 7.30 बजे भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कंपनी का एक शेड पूरी तरह जल कर राख हो गया।
इसे भी पढ़े:-
धनबाद : देर रात धनबाद में टीआरडब्लू ऑफिस परिसर में रखे ट्रांसफार्मर के ढेर में लगी भीषण आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमा पफ मेटल कंपनी में शॉर्ट सर्किट के चलते सोमवार तड़के सुबह 7:30 आग लगी , आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कंपनी में मौजूद अग्नि सुरक्षा यंत्र द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया , लेकिन भीषण आग बढ़ता गया, बाद में आदित्यपुर स्थित झारखंड अग्निशमन दल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन विकराल आग बुझाने में असफल रही, जिसके बाद गोलमुरी अग्निशमन केंद्र के दो गाड़ी और जमशेदपुर टाटा मोटर्स की दो गाड़ी ने मौके पर पहुंचे तकरीबन 2 घंटे में मसक्कत कर आग बुझया,कंपनी प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट के भारी नुकसान हुआ है, जिसमें शेड में रखा तैयार माल पूरी तरह जलकर राख हो गया।
टाटा मोटर्स के कमर्शियल गाड़ियों के पार्ट्स होते हैं तैयार
सोमा पफ मेटल कंपनी में टाटा मोटर्स के कमर्शियल गाड़ियों के पार्ट्स तैयार होते हैं ,इसके अलावा फाइबर के भी पार्ट्स बनाए जाते हैं। संभवत इन्हीं में आग लगने के चलते यहां भीषण आगजनी की घटना घटित हुई।
http://धनबाद : देर रात धनबाद में टीआरडब्लू ऑफिस परिसर में रखे ट्रांसफार्मर के ढेर में लगी भीषण आग