Adityapur:राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया हैं.

इन्होंने कहा कि आदिवासी एवं वंचित समुदाय के अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जनआंदोलनो के जीवंत प्रतीक राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु हम सबों के अभिभावक आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से अत्यंत दु:खी एवं नि:शब्द हूं।झारखंड निर्माता, युगपुरुष, हम सबके मार्गदर्शक, आजीवन गरीबों दलितों पिछड़े और समाज के कमजोर वर्गों के लिए संघर्षरत आदरणीय शिबू सोरेन जी का निधन अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है।
आदरणीय शिबू सोरेन जी का पूरा जीवन आदिवासियों और वंचितों को समर्पित थाl उनके निधन से झारखंड और भारतीय राजनीति को गहरी क्षति पहुंची हैlईश्वर स्वर्गीय शिबू सोरेन जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और झारखंड के 3.5 करोड़ जनता और पूरे देश में उनके प्रशंसकों, समर्थको और परिजनों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl