गिरफ्तार आरोपियों में मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर निवासी कुख्यात मो0 कादिम खान का पुत्र अमन खान का नाम प्रमुख रुप से शामिल है. इस संबंध में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-119/2024, दिनांक 18.04.2024, धारा-341/323/307/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ब्लॉक परिसर से लोहे का छड़ चुराने के दो आरोपी गिरफ्तार
आदित्यपुर पुलिस ने गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में लोहे का छड़ चुराने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कि आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में जुलुमटाँड़ निवासी समीर गोराई तथा शांति नगर, गम्हरिया निवासी विलियम कुमार कर शामिल हैं. इस संबंध में प्रखंड कार्यालय परिसर में समान की देखभाल करने वाले प्रवीण कुमार द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर आदित्यपुुर थाना कांड संख्या-286/24 प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के अनुसार, तीन अगस्त को रात्रि 10.30 बजे दोनों आरोपी छोटा हाथी वाहन संख्या-जेएच05डीपी/9780 पर 20 एमएम का दो तथा 10 एमएम का एक पीस लोहे के छड़ को लोड कर रहे थे, जिन्हें प्रवीण कुमार ने धर दबोचा. और उन्हें वाहन सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
तीन पुराने वारंटी धराये
आदित्यपुर पुलिस ने तीन पुराने वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कि न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये पुराने वारंटियों में बोलाईडीह निवासी रवि गोप उर्फ लुकरु, श्रीडूँगरी लक्ष्मीपुर निवासी गोपाल दास उर्फ चौड़ा तथा जमालपुर सतबोहनी निवासी बागुन तियू शामिल हैं.