सरायकेला: जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी में बीते गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते ठेका मजदूर और सुरक्षा गार्ड मौत मामले को लेकर परिजनों को 25- 25 लाख मुआवजा की मांग को लेकर ख़ातियानी भाषा संघर्ष समिति, जेबीकेएसएस के सदस्यों ने कंपनी गेट जमकर दोनों लाशो के साथ प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़े: Adityapur driver’s death: स्क्रैप लोड गाड़ी की चपेट में आने से चालक की मौत
