आदित्यपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज के पिता नागेंद्र प्रसाद का रविवार शाम हृदयाघात से निधन हो गया। 80 वर्षीय नागेंद्र प्रसाद आदित्यपुर एचआईजी कॉलोनी में निवासरत थे।
परिजनों के अनुसार, रविवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) लेकर जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन समेत औद्योगिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
नागेंद्र प्रसाद अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार वर्षों से टाटा स्टील से जुड़ा रहा है। बड़े पुत्र राजेश कुमार टाटा स्टील में अधिकारी हैं, जबकि छोटे पुत्र नितेश राज कंपनी के कर्मचारी होने के साथ यूनियन में सहायक सचिव का पद संभाल रहे हैं। निधन की जानकारी पाकर आरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, टाटा वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष अमोद दुबे, वरीय उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय सहित कई पदाधिकारी टीएमएच पहुंचकर परिवार से मिले और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी इसे अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उन्होंने एक सशक्त अभिभावक खो दिया है। अंतिम यात्रा 30 दिसंबर दिन मंगलवार प्रातः 9:00 बजे LIG 48 स्थित आवास से निकलेगीl







