आदित्यपुर: ब्रजधाम वृंदावन स्थित श्री श्री 1008 देवराहा बाबा आश्रम इन दिनों यमुना के उफान से गंभीर संकट से जूझ रहा है। लगातार जलस्तर बढ़ने से आश्रम परिसर एवं गौशाला पूरी तरह जलमग्न हो गई है। इस आपदा में आश्रम की संपत्ति को भारी क्षति पहुँची है। ऐसे कठिन समय में देवराहा बाबा परिवार ट्रस्ट आदित्यपुर आगे आया है।
ये भी पढ़े:-Adityapur: श्री श्री 1008 देवरहा बाबा 35वीं पुण्यतिथि पर विशेष पूजन का आयोजन 21 जून को

ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विदेश्वर झा बाबा ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में बाबा के आश्रम की सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों को एकजुट होकर बाबा की परंपरा और सेवा भाव को जीवित रखना चाहिए।ट्रस्ट ने आश्रम एवं गौशाला की तात्कालिक जरूरतों को देखते हुए ट्रस्ट के खातों से 51,000 रुपये की सहयोग राशि भेजी । यह राशि आश्रम प्रबंधन को सीधे हस्तांतरित की गयी ताकि जल्द से जल्द व्यवस्था बहाल हो सके।
ट्रस्ट के सदस्यों का मानना है कि यह योगदान मात्र आर्थिक सहयोग नहीं है, बल्कि बाबा के प्रति आस्था, श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है। अध्यक्ष विदेश्वर ने अपील की कि सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग के लिए आगे आएँ।

