अदित्यपुर: परमपिता श्री श्री 1008 देवरहा बाबा जी की अपार कृपा से हमारे यहाँ आषाढ़ मास योगिनी एकादशी कृष्ण पक्ष में उनकी 35वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर विशेष पूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
पूजन कार्यक्रम का आयोजन पान दुकान चौक, टाटा-कांड्रा मेन रोड आदित्यपुर में 10:00 बजे से होगा। प्रसाद वितरणः प्रातः 11:00 बजे से होगा.अध्यक्ष-विदेश्वर झा ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि वे सपरिवार पधारकर इस शुभ अवसर को सफल बनाएं एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें। वही कार्यक्रम आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0