Adityapur Drawing Competition: शनिदेव भक्त मंडली पुत्री शृतिका की याद में ‘महा चित्रांकन प्रतियोगिता 2025’ का आयोजन 21 दिसंबर को, 2500 बच्चें होंगे शामिल
Adityapur (आदित्यपुर) : श्री शनिदेव भक्त मंडली द्वारा इस वर्ष भी अपनी दिवंगत पुत्री शृतिका की याद में ‘महा चित्रांकन प्रतियोगिता 2025’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। शृतिका के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता लगातार नौवीं बार हो रही है।
मंडली संरक्षक देवब्रत घोष ने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार प्रतियोगिता में ‘हर बच्चा विजेता’ के तर्ज पर दो हजार पांच सौ (2500) बच्चों को शामिल करने की तैयारी है। प्रतियोगिता 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित होगी, जिसमें कक्षा LKG से 10वीं तक के बच्चे 110/- रुपये प्रवेश शुल्क के साथ हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता को 6 समूहों में बांटा गया है, और सभी 2500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाण पत्र के साथ गोल्ड मेडल या ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
इसका उद्देश्य बच्चों को चित्रकला के प्रति प्रोत्साहित करना और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। 72 विजेताओं (प्रत्येक ग्रुप से टॉप 12) को मंडली के स्थापना दिवस 18 जनवरी 2026 को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में सम्मानित किया जाएगा। घोष ने अभिभावकों से इस पहल पर सहयोग देने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि 2300 बच्चों तक फॉर्म पहुंच चुके हैं और 2100 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। प्रेस वार्ता में मंडली अध्यक्ष राजेश चाचड़ा, सचिव उज्ज्वल घोष सहित आशीष बनर्जी, मंटू सिंह मोदक, आशीष बनर्जी,गौरंगो धर,मानिक गोराई,मिलन बेरा,मिलन संतरा,बीबी लाल पाल,सुरेश कुमार सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे।