Adityapur (आदित्यपुर)आदित्यपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हुई, जहां उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जमशेदपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने फीता काटकर पूजा कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़े:- Adityapur Vishvakarma puja: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में हर्षाेल्लास के साथ की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

उद्घाटन समारोह में आदित्यपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार पासवान, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता कौशिक आनंद तथा जमशेदपुर सर्किल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता चंद्रभूषण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर अतिथियों ने पूजा आयोजन की सराहना की और इसे कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।

आयोजन समिति ने बताया कि यहां दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। पहले दिन उद्घाटन और विशेष पूजा का आयोजन किया गया, वहीं दूसरे दिन मुख्य रूप से कर्मचारियों और उनके परिजनों की सहभागिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक पहलें होंगी। विशेष तौर पर विश्वकर्मा पूजा के दिन बच्चों के बीच स्कूली पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा, जिससे शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहयोग का संदेश प्रसारित हो सके।पूरे आयोजन में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सहायक अभियंता दिलेश्वर महतो, कनीय अभियंता सन्नी बानरा समेत सभी कर्मचारियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
विश्वकर्मा पूजा को लेकर कार्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूजा में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हुए। पूरे माहौल में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत समावेश देखा गया।
http://आदित्यपुर: विद्युत ऊर्जा मेले में उपभोक्ताओं के समस्याओं का निपटारा ,जीएम रहे मौजूद

