Adityapur (आदित्यपुर) स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में आगामी 29 दिसंबर को 15वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। इस गौरवशाली अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण में जुट गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जमशेदपुर आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क, उपायुक्त व एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षणk

इसी कड़ी में, पान दुकान चौक से लेकर एनआईटी गेट तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया हैं।हालांकि, प्रशासन की इस कार्रवाई से उन गरीब दुकानदारों की कमर टूट गई है जो दशकों से यहाँ छोटी-छोटी दुकानें चलाकर अपना परिवार पाल रहे थे। इस मुद्दे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (R) के सरायकेला जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि प्रशासन ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानदारों को उजाड़ दिया है, जिससे कड़ाके की ठंड में उनके सामने दाने-दाने के लाले पड़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि ये दुकानदार पिछले 20-25 वर्षों से यहाँ व्यवसाय कर रहे थे। पासवान ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम ने पूर्व में वेंडिंग जोन बनाने का भरोसा दिया था, ये वादे फाइलों में दबकर रह गए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि दीक्षांत समारोह के नाम पर गरीबों को बेरोजगार न किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए।
http://Adityapur News:राष्ट्रपति के आगमन से पहले प्रशासन का कड़ा एक्शन, अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानदारों का भारी नुकसान
Like this:
Like Loading...