Adityapur:आदित्यपुर के कल्पनापुरी रिहायशी इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रोड नंबर-2 स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई।
ये भी पढ़े:- Adityapur Industrial Area:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

घटना शाम लगभग 3:45 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मकान संख्या 139/88, जो अक्षय कुमार का है, उसकी तीसरी मंजिल पर बने कपड़ों के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने छत से उठते घने धुएं और आग की लपटों को देखा तो आदित्यपुर नगर निगम को सूचना दी। मौके पर सिटी मैनेजर रवि भारती अपनी टीम के साथ पहुंचे। टीम ने पास स्थित छत टंकी से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग इतनी तेज थी कि स्थानीय प्रयास पर्याप्त नहीं हो सके, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा पूरा रेडीमेड कपड़ों का स्टॉक जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार पहले दिल्ली में रेडीमेड गारमेंट का कारोबार करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद अपने घर लौटकर कल्पनापुरी स्थित इसी मकान की छत पर कपड़ों का छोटा गोदाम बनाकर व्यवसाय कर रहे थे। उसी गोदाम में यह भीषण आग लगी।
इस आगजनी की घटना से पूरे कॉलोनी में हड़कंप मचा रहा। आसपास के लोग भी अपने-अपने मकान से बाहर निकल आए। घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम गोदाम में धधक रहे हिस्सों को पूरी तरह ठंडा करने में लगी रही।
http://आदित्यपुर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, फायर बिग्रेड ने फौरन पाया काबू

