आदित्यपुर। क्षेत्र में बढ़ती कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जनसेवा के कार्यों में तेजी आई है। इसी कड़ी में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में वार्ड संख्या 32 के विभिन्न मोहल्लों में अलाव के लिए लकड़ी का वितरण किया गया।
सीएसआर (CSR) के माध्यम से प्राप्त तीन वाहनों में लदी लगभग 15 क्विंटल लकड़ी को रोड नंबर 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 के प्रमुख चौक-चौराहों और जरूरतमंद बस्तियों में पहुंचाया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे स्थानीय लोगों, विशेषकर बुजुर्गों और राहगीरों को तात्कालिक राहत प्रदान करना है।
इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड 32 के बाद अब जल्द ही अन्य वार्डों में भी लकड़ी वितरण का अभियान चलाया जाएगा ताकि नगर निगम क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति ठंड से असुरक्षित न रहे। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि बुजुर्गों की देखभाल और उन्हें ठंड से बचाने के लिए अन्य जरूरी कार्यक्रमों और योजनाओं पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
इस वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ मुख्य रूप से श्री बैकुंठ चौधरी, देव प्रकाश, राकेश कुमार, शंकर सिंह, चंदू मिश्रा, रंजन दुबे और अरविंद कुमार सिंह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रहे।