Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला संजय नगर के पास देर रात 2 बजे राजद नेता के भाई समेत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े युवक पर गोली चालन मामले में राजद नेता उदित यादव ने दो नामजद समेत अन्य युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है
इधर सोमवार देर रात 2 बजे मांझी टोला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास फायरिंग घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में साफ जाहिर हो रहा है कि हुंडई वरना कर में सवार राजद नेता के छोटे भाई विवेक यादव उसका दोस्त <span;>जशनप्रीत उर्फ भुट्टर समेत दो अन्य युवक सवार है, जिन्हें आशियाना चौक तरफ से आ रहे काले रंग की हुंडई वेन्यूकार में सवार युवकों ने जबरन रोककर मारपीट के बाद फायरिंग की है. सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि कार में सवार एक युवक ने पहले हवाई फायरिंग की, जिसके बाद विवेक यादव समेत जशनप्रीत के साथ मारपीट कर उन पर भी गोलियां दागी, सफेद रंग के हुंडई वरना कर में सवार विवेक यादव समेत जसनप्रीत ने भागने का प्रयास किया, इसके बाद कार में सवार अन्य तीन युवक भी आदित्यपुर एस टाइप मेन रोड की तरफ कर में सवार होकर भाग गए, इधर घटना के बाद राजद नेता उदित यादव ने नामजद दो युवको समेत अन्य के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की है ,जिन में मुख्य रूप से आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी शुभम सिंह एवं मुरुडीह निवासी धीरज सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। इधर घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया है कि मामले की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इन्होंने बताया कि घटना में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है इसके बाद पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी।इधर गोली लगने से घायल जसनप्रीत का ऑपरेशन जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में किया गया है ,जबकि राजद नेता का भाई विवेक यादव गोली चलने से आंशिक रूप से घायल हुआ था जो बिल्कुल स्वस्थ है।
राजद महासचिव अर्जुन यादव ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद मंगलवार सुबह आदित्यपुर थाना पहुंचे राजेंद्र महासचिव अर्जुन यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए फायरिंग घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है ,इन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है जिस पर पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।