आदित्यपुर: नए साल के आगमन पर जहां लोग जश्न में डूबे हैं, वहीं आदित्यपुर-2, रोड नंबर-24 स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मानवता और सेवा की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली।
ये भी पढ़े:- Adityapur Homeopathy Day: होम्योपैथी डे पर याद किए गए जनक डॉ. सैमुअल हैनीमन

गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को स्थानीय होम्योपैथी क्लिनिक की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रेणु शर्मा की ओर से एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना था। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में मरीजों की कतार लग गई थी। डॉ. रेणु शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर के दौरान 50 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें क्लिनिक की ओर से निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर को सफल बनाने में राज कुमार शर्मा और सन्नी कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पंजीकरण से लेकर दवा वितरण तक की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. शर्मा के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। डॉ. रेणु शर्मा ने कहा कि नए साल की शुरुआत सेवा भाव के साथ करने से जो संतुष्टि मिलती है, वह अद्वितीय है और भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

