Adityapur: आदित्यपुर स्थित कल्पनापूरी, नगर निगम कार्यालय के पास युवा विकास समिति के तत्वाधान में इस साल भी पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाएगा. इस बार यहां बद्रीनाथ मंदिर के मॉडल स्वरूप का पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसका निर्माण अंतिम चरणों में है.
ये भी पढ़े: Adityapur puja donation dispute गणेश पूजा चंदा को लेकर पूजा कमेटी -कंपनी के बीच उत्पन्न विवाद पहुंचा थाना, कंपनी प्रबंधन पर लगा बाधा डालने का आरोप
युवा विकास समिति कल्पनापूरी द्वारा चार धाम मंदिरों के स्वरूप समान पांडाल तैयार किया जा रहा है गत वर्ष जहां केदारनाथ मंदिर की आकृति का पांडाल तैयार हुआ था ,वहीं इस वर्ष बद्रीनाथ मंदिर स्वरूप के पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहेगा. युवा विकास समिति द्वारा गणेश उत्सव आयोजन की तैयारी अंतिम चरणों में है. पांच दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत 18 सितंबर की शाम पंडाल उद्घाटन और देश सर्वश्रेष्ठ, देश भक्ति कार्यक्रम के साथ की जाएगी.इस मौके पर मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में पूर्व विधायक अरविंद सिंह शामिल होंगे, पूजा कमेटी के अध्यक्ष सौरभ सिंह व शुभम सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन पूजा पंडाल और 11 फीट के भगवान गणेश के प्रतिमा का अनावरण भक्तों के लिए होगा, गणेश चतुर्थी पूजन पर कुल 1 टन लड्डू का भोग लगाया जाएगा ,वहीं 20 सितंबर को भजन संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, 21 सितंबर को शाम 6 बजे से महाभोग प्रसाद का वितरण होगा,जबकि 22 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा, संपूर्ण पूजा देखरेख में पूजा कमेटी के सदस्यों में प्रमुख रूप से विवेक सिंह, राणा सिंह,आकाश तिवारी , ऋषिकेश तिवारी, साकेत चौधरी, नंदन, हनी शामिल है. इसके अलावा पूजा संरक्षक मंडली में मुख्य रूप से अवधेश सिंह, रंजीत सांडिल्य, प्रियंका मंडल, सावन मिश्रा ,अविनाश खंडेलवाल ,सुमन सिंह शामिल है।