Adityapur: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,एबीवीपी आदित्यपुर महानगर ने आदित्यपुर 2 स्थित राम मंदिर प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर लगाया. कार्यक्रम मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी के साथ होम्योपैथी क्लिनिक की डॉ रेणु शर्मा ने भी अहम योगदान दिया.
स्वास्थ्य शिविर से पूर्व एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माण में उनके महत्व योगदान की जानकारी लोगों को दी गई.इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति से पुरस्कृत आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जेना ने कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में जहां कार्यरत हैं वहां समाज के बेहतरी के लिए प्रयास करें एक दूसरे की मदद करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें उन्होंने कहा कि कोरोना के समय उनके द्वारा दिये गए योगदान के लिए चक्रधरपुर के डीआरएम ने भी पुरस्कृत किया है. वे सामाजिक कार्यों में काफी रुचि रखते हैं जिसके बदौलत उन्हें पुरस्कार मिला. शिविर में एबीवीपी की जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष डॉ मौसमी पॉल, आदित्यपुर नगर मंत्री सौरभ पाठक, महानगर मंत्री अमन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे. शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार और होम्योपैथी चिकित्सक डॉ रेणु शर्मा, और डॉ जितेंद्र कुमार ने अमूल्य योगदान दिया. शिविर को सफल बनाने में विभाग प्रमुख डॉ कमलेश कुमार कमलेन्दु, आयकर अधिकारी संतोष कुमार चौबे, भाजपा नेता निरंजन मिश्रा, राजमंगल ठाकुर, विष्णु नारायण सिंह, पंडित जयराम मिश्रा, शान्तनु चक्रवर्ती, प्रताप सिंह, करुणलता मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा. शिविर में 100 से अधिक जरूरत मंदों की स्वास्थ्य जांच की गई. जिसमें होम्योपैथी और एलोपैथी दोनों पद्धति से मरीजों का इलाज किया गया.