Adityapur: आदित्यपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मे नवजात शिशु की गंभीर अवस्था में बीमार होने के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के नसों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
शनिवार शाम आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी से सटे हरिजन बस्ती के लोग बड़ी संख्या में आदित्यपुर थाना पहुंचे, जहां लोगो ने आदित्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नसों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि आदित्यपुर हरिजन बस्ती निवासी मनोज मुखी की गर्भवती पत्नी साहिबा मुखी को बीते 15 अक्टूबर प्रसव पीड़ा के बाद आदित्यपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां नर्सों ने गर्भवती महिला का प्रसव कराया, इस बीच शिशु के फंसने के बाद जच्चा और बच्चा की तबीयत बिगड़ गई ,जिसके बाद नवजात को आदित्यपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां तकरीबन महीने भर इलाज चलने के बाद परिजनों को रांची ले जाने की सलाह दी गई, इस बीच रांची में इलाज के क्रम में नवजात की मौत हो गई, घटना से आक्रोशित परिजन बस्ती वासियों के साथ आदित्यपुर थाना पहुंचे जहां प्रसव कराने वाली नर्सो पर मामला दर्ज करने का मांग किया गया.