Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर मांझी टोला निवासी एक मकान मालिक को किराएदार ने सिर्फ इस बात पर मारपीट कर घायल कर दिया कि वह किराएदार को कमरे में मौज- मस्ती करने से रोकना चाह रहा था.




घटनाक्रम के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर मांझी टोला के रहने वाले मकान मालिक सुसेन कुमार मंडल को किराएदार अभिनंदन मंडल ने मारपीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर घायल मकान मालिक द्वारा स्थानीय आदित्यपुर थाने में मारपीट घटना की लिखित शिकायत की गई है. मकान मालिक ने शिकायत पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया है कि वह अपने मकान को किराए पर देता है, उसके मकान में किराएदार बिहार के भागलपुर जिला के बांका निवासी अभिनंदन मंडल ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया. मकान मालिक ने बताया है कि किराएदार कमरे पर अपने चार अन्य दोस्तों को बुलाकर शराब पी रहा था, इस बीच पांचो युवक पड़ोस के कमरे में रहने वाली किराएदार महिला के साथ मौज मस्ती कर रहे थे जिसकी जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने सभी युवकों को रोका जिससे आक्रोशित युवकों ने हमला कर मारपीट करते घायल कर दिया. मकान मालिक ने मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.



बीच-बचाव करने आई बेटी के साथ भी की मारपीटपीड़ित मकान मालिक सुसेन मंडल ने पुलिस को लिखित शिकायत के माध्यम से बताया है कि सभी आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट किए जाने से आंख और नाक में गंभीर चोट आई है, जिससे वह घायल हो गए.इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची बेटी के साथ भी आरोपी लड़कों द्वारा मारपीट की गई है, मकान मालिक ने आरोप लगाया है कि मारपीट की घटना में इनकी सोने के चेन की भी छींनतई की गई है.

