Adityapur Housing Re-Devlopmemt Protest: आवास बोर्ड के सर्वे के विरुद्ध आक्रोशित लोग गोलबंद ,हर हाल में रुकेगा डब्ल्यू टाइप फ्लैट री-डेवलपमेंट प्लान

Adityapur: झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा री-डेवलपमेंट प्लान के तहत आदित्यपुर में हाउसिंग द्वारा निर्मित डब्ल्यू टाइप समेत अन्य मकानों के सर्वे कराए जाने को लेकर आक्रोशित लोग गोलबंद हो चले हैं।गुरुवार शाम नेताजी सुभाष पार्क में आयोजित बैठक में एक सुर में लोगों ने हर हाल में सर्वे के नाम पर री-डेवलपमेंट प्लान रोके जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: Adityapur: डब्ल्यू टाइप सहित आवास बोर्ड के मकान में रहने वालों को नहीं होगी कोई परेशानी- मुख्यमंत्री चंपई

आवास बोर्ड के विरुद्ध बैठक कर रणनीति तैयार करते वक़्ता
आदित्यपुर डब्ल्यू टाइप क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में आयोजित किए गए बैठक में बड़ी संख्या में आवास बोर्ड के फ्लैट में रहने वाले महिलाओ एवं पुरुषों का जुटान हुआ. बैठक में लोगों की समस्या को सुनने और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए मुख्य रूप से झारखंड क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ,कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह मस्तान ,सामाजिक वैज्ञानिक रविंद्र नाथ चौबे शामिल हुए ।जहां सभी ने सर्वे और नए सिरे से री-डेवलपमेंट योजना के तहत फ्लैट बनाए जाने का पुरजोर विरोध किया.इसे लेकर पूर्व में ने निवर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से भी मिलकर मांग रखी गई थी ।बैठक में बताया गया कि आगामी दिनों में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष भी मामले को जोरों से उठाया जाएगा।
रणनीति बैठक में मौजूद स्थानीय लोग
बैठक के दौरान आगे के कार्य योजना रणनीति पर भी तैयारी की गई है। वही सर्वे के विरुद्ध डब्लू टाइप फ्लैट में रहने वाले निवासियों के द्वारा एक समिति का भी गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *