सरायकेला: जिले में पुलिस कप्तान समेत थाना प्रभारी के ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद लंबे समय से बंद पड़े लॉटरी का अवैध खेल अब आदित्यपुर समेत गम्हरिया बाजार में जल्द शुरू होने जा रहा है, गोरखधंधे से जुड़े धंधेबाजो ने सेटिंग -गेटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है।जल्दी खाकी धारी की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलाने पर काउंटर सजाकर खेल शुरू किया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर व गमरिया क्षेत्र में अवैध लॉटरी खेल का किंगपिन कुख्यात अपराधी है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर है, वह खादी और खाकी को सेट कर गोरखधंधा शुरू करने जा रहा है।आदित्यपुर गम्हरिया और आसपास के क्षेत्र में काउंटर पॉकेट तैयार कर लिए गए हैं, कई सफेदपोशों को खादी और खाकी सेटिंग की जिम्मेदारी दी गई है, इसमें कुछ पुराने एजेंट को भी शामिल किया गया है. इसकी बानगी की रविवार दोपहर को देखने मिला है, जहां आदित्यपुर में सामूहिक भोज आयोजित कर सफेदपोश और कुछ कलाम के वीरो को भी सेट किया जा रहा है, इस गोरखधंधे का हिस्सा राजनीतिक दल से जुड़े लोग भी हो सकते हैं, ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस अथवा वरीय अधिकारियों को नहीं है, लेकिन सभी नए और क्षेत्र की जानकारी नहीं होने का हवाला दे रहे हैं, लेकिन हमारी नजर क्षेत्र के गतिविधि पर है। अवैध गोरखधंधा शुरू होते ही अवैध खेल का भंडाफोड़ किया जाएगा।