Adityapur illegal sand lifting: आदित्यपुर पुलिस की मिली भगत से मोपेड और साइकिल से हो रही नदी से अवैध बालू ढुलाई,रोजना 100 से 150 मजदूरों से लिया जा रहा काम
Saraikela: जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार द्वारा अवैध बालू उठाव और परिचालन पर कड़ी कार्रवाई करने के बावजूद चोरी- छुपे अवैध बालू का खेल जारी है.पुलिस अधीक्षक के सख्ती के बावजूद आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बीते एक महीने से भी अधिक समय से खरकई नदी किनारे से अवैध बालू का उठाव जारी है, इस बार गाड़ी या ट्रैक्टर के बदले बालू माफिया साइकिल और मोपेड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती नदी किनारे समेत जयप्रकाश उद्यान नदी तट किनारे से प्रतिदिन सुबह 6 बजे से लगभग 10 बजे तक बालू माफियाओं द्वारा 100 से 150 मजदूरों को लगाकर साइकिल और मोपेड के द्वारा बालू का उठाव करवाया जा रहा है. जिसे बाद में सुरक्षित स्थान पर स्टॉक करने के बाद ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है, आदित्यपुर सालडीह बस्ती नदी किनारे का नजारा सुबह-सुबह किसी हाट या बाजार से कम नहीं होता, जहां 100 से 150 की संख्या में मजदूर सुबह से साइकिल और मोपेड पर प्लास्टिक की बोरी में बालू भरकर उठाव कार्य में लग जाते हैं, मजदूरों द्वारा नदी किनारे ही जाली से बालू को चाला जाता है, बाद में उसे प्लास्टिक बोरी में भरकर नदी तट से स्टॉक वाले स्थान पर ले जाया जाता है, सुनियोजित तरीके से इस सिंडिकेट और रैकेट में कई सफेदपोश शामिल हैं ,जिन्हें स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त है. इस कार्य के लिए प्रतिदिन स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को एक मोटी रकम दी जाती है।
₹40 प्रति बोरा बेचा जा रहा बालू
बालू माफियाओं द्वारा सैकड़ो मजदूरों को बालू ढुलाई काम में लगाया जा रहा है, जिसमें माफियाओं द्वारा 35 से लेकर ₹40 प्रति बोरा के दर से लोगों को बालू बेचा जाता है. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 4 घंटे चलने वाले इस खेल में लगभग डेढ़ हजार बोरी में भरकर बालू का स्टॉक किया जाता है. ढुलाई काम में 12 से 15 लोगों की टीम शामिल है, और प्रत्येक टीम में 3 से 4 लोग रहते हैं, टीम में शामिल लोगों को ₹10 के हिसाब से प्रति बोरा भुगतान किया जाता है ।इधर चालान पर बालू लेने वाले व्यवसाईयों को इस धंधे के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गरीब मजदूरों के नाम पर रैकेट चलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई :एसपी
मामले को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गरीबों के नाम पर बोरी में बालू भरकर बेचने वाले गोरखधंधेबाजो के विरुद्ध कार्रवाई होगी, इधर आदित्यपुर पुलिस का पूरे मामले पर कहना है कि कुछ एक गरीब बोरी में बालू भरकर अपना भरण पोषण कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है .