Adityapur: झारखंड राज्य आवास बोर्ड की आदित्यपुर आशियाना चौक के पास स्थित खाली पड़े विवादित जमीन पर अवैध रूप से स्क्रैप टाल संचालित होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस टाल में चोरी किए गए लोहे, तार और अन्य सामानों को खपाया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों ने इस अवैध गतिविधि को रोकने की मांग की है लेकिन पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सालडीह बस्ती के लोगो के अनुसार इलाके में नशे के आदी युवक लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और चोरी किए गए सामानों को इस टाल में कम कीमत पर बेचा जा रहा है। स्थानीय निवासी संजय कुमार डे ने इस मामले को लेकर झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यपालक अभियंता को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने अवैध रूप से संचालित स्क्रैप टाल को बंद कराने और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इस अवैध कारोबार में पुलिस की मिलीभगत हो सकती है। बावजूद इसके ना तो आवास बोर्ड ना ही पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई की गई है।
कौन दे रहा स्क्रैप कारोबारियों को संरक्षण?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आशियाना चौक समेत आदित्यपुर के कई इलाकों में अवैध स्क्रैप टाल खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इन टालों में चोरी के सामानों की खरीद-बिक्री होती है और कई संदिग्ध गतिविधियां भी देखी गई हैं। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पहले भी जिले में अवैध स्क्रैप कारोबार के मामलों में सफेदपोश, खाकी और खादीधारी लोगों के संरक्षण के आरोप लग चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है और क्या अवैध रूप से संचालित इस स्क्रैप टाल को बंद कराया जाता है या नहीं।