Adityapur:आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, चुनाव समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीनों की सीलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की गई।इधर आदित्यपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन सीलिंग प्रक्रिया के बाद महागठबंधन दल के नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
महागठबंधन दल के नेताओं ने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए जीत का दावा किया है। राजद महासचिव वीरेंद्र यादव एवं कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार समर्थकों के साथ ईवीएम सीलिंग प्रक्रिया समाप्त कर उत्साहित दिखे. इन्होंने दावा किया है कि आदित्यपुर समेत सिंहभूम की जनता ने महागठबंधन प्रत्याशी के प्रति विश्वास जताया है .जिसका परिणाम अब 4 जून को देखने को मिलेगा। इस मौके पर राजद प्रदेश सचिव राजेश कुमार, प्रवीण पांडे, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे।