Adityapur: इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) के द्वारा आगामी 5 जुलाई को उद्योग सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल होंगें।

आदित्यपुर में शनिवार शाम इसरो कार्यसमिति की 8वीं बैठक आयोजित की गई जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया गया. बैठक के बाद इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में उद्योग मंत्री के शामिल होने की प्रबल संभावना है. हालाँकि स्थल का चयन होना अभी बाकी है. इससे पूर्व बैठक में इसरो के विगत दो माह के क्रियाकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ हीं वर्तमान समय में मॉनसून और उत्पादों की मांग में आई गिरावट के कारण उत्पन्न समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर संरक्षक नंद कुमार सिंह, हंसराज जैन, लक्ष्मण प्रसाद राय, मनोज कुमार, राजीव शुक्ला, सौरभ चौधरी, नीरज मिश्रा, पंकज कुमार, गौतम महापात्रा, विवेक, अनुराग पाठक, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विनय सिंह ने किया.