Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, ईएमसी की 17वीं बोर्ड बैठक शनिवार को जियाडा सभागार में आयोजित हुई. जिसमें मुख्य रूप से उद्योग विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो व जियाडा के क्षेत्रीय निर्देशक प्रेम रंजन शामिल हुए.
ईएमसी 17 वी बोर्ड की बैठक में निदेशक मंडली में शामिल सदस्यों ने नए उद्योग स्थापना एवं विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। निदेशक मंडली में शामिल सदस्यों में मुख्य रूप से के. मुरलीधरन, साहिल धानुका, रोहित आनंद, मनीष कुमार शामिल थे. बोर्ड की बैठक में उद्योग सचिव ने ईएमसी में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. जिसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर मे एंकर यूनिट स्थापना को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. बैठक के दौरान बताया गया कि सिंगल विंडो सिस्टम वर्तमान में बंद पड़ा है जिसके शुरू होते ही प्रभावशाली बनाया जाएगा ताकि ईएमसी से जुड़े विकास कार्यों में तेजी आए।
एसिया प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग सचिव से की मुलाकात
जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे उद्योग सचिव से आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एसिया के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की जिसमें उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग सचिव को औद्योगिक क्षेत्र के जर्जर सड़क को दुरुस्त करने. विकास कार्यों में तेजी लाने संबंधित मांग किए गए। जिस पर उद्योग सचिव द्वारा जल्द सड़कों के पुनर्निर्माण की बात कही गई। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रवीण गुटगुटिया ,संजय सिंह ,अशोक गुप्ता, पिंकेश माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।