आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में झामुमो नगर कमिटी के उपाध्यक्ष राजेश लाहा के नेतृत्व में अटल पार्क में एक ‘लिट्टी पार्टी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के साथ-साथ पारंपरिक लिट्टी-चोखा का आनंद लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो के केंद्रीय सदस्य और सरायकेला के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने हेमंत सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि “अबुआ सरकार” ने पेसा कानून लागू कर आदिवासियों और मूलवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन का वास्तविक अधिकार दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस कानून के आने से स्थानीय समाज में खुशी और उत्साह की लहर है।
चंपई सोरेन पर हमला डिबेट की चुनौती
गणेश महाली ने स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पेसा कानून की आड़ में केवल अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चंपई सोरेन द्वारा सरकार को डिबेट के लिए दी गई चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा, “मैं खुद पूर्व मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर डिबेट करने को तैयार हूं। मैं पूरे दस्तावेजों और कानूनी खाके के साथ उनका स्वागत करता हूं।”
इस मौके पर झामुमो के केन्द्रीय सदस्य गणेश चौधरी, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शकुंतला महाली, भगलू सोरेन , पूर्व पार्षद अनिता केराई व बीरेंद्र गुप्ता, सोनामणि लोहार, धर्मु गोप, वैद्यनाथ टुडू, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी, खिरोद सरदार, अवधेश सिंह, श्री राम यादव , बैजू यादव, राजेश यादव, अमृत महतो, मनोहर कर्मकार, अजीत प्रधान, अमृत महतो, संतोष मंडल, सुशीला तांती सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

