Adityapur:सरायकेला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी रहे गणेश माहली ने आदित्यपुर नगर निगम के कुलूपटांगा बस्ती में सदस्यता अभियान चलाया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।


सदस्यता ग्रहण के दौरान गणेश महाली ने कहा कि झामुमो पार्टी को सदस्यता अभियान से मजबूती मिलेगा और आने वाले दिनों के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को इसका लाभ मिलेगा।इस मौके पर वीरेंद्र प्रधान,वीरेंद्र गुप्ता,प्रदीप मुखी,राजू सरदार लालबाबू सरदार,सुशीला तांती,सोनामनी लोहार,प्रदीप बारीक,अंजना सिंह,बिरजू पति आदि उपस्थित थे।