Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या–02 स्थित श्रीडूंगरी बस्ती में शुक्रवार को श्रीश्री नवयुवक काली पूजा कमिटी की ओर से महाभोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिला और पुरुष श्रद्धालु सुबह से ही पंडाल परिसर में जुटे और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद महा प्रसाद ग्रहण किया।
ये भी पढ़े:- Adityapur: नवयुवक काली पूजा कमिटी का भव्य पंडाल उद्घाटित, झूमुर-संगीत व महाभोग से सजेगा उत्सव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युतवरण महतो की पत्नी उषा महतो, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रितिका मुखी सुनीता मिश्रा, आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मां काली के पूजा में हिस्सा लिया।इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह कमिटी के अध्यक्ष सत्यनारायण महतो, महासचिव सह पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, सचिव सारथी महतो, विमल साहू, संजय सरदार, उपाध्यक्ष महादेव महतो एवं संस्थापक शंकर महतो समेत कमिटी के सभी सदस्य कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
कमिटी के अध्यक्ष सत्यनारायण महतो ने बताया कि वर्ष 1988 से यह काली पूजा समारोह निरंतर आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की आस्था और सहयोग से यह आयोजन आज एक भव्य परंपरा के रूप में स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पूजा पंडाल का आकर्षक साज-सज्जा किया गया। महाभोग वितरण के अवसर पर पूरे इलाके में भक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला। लोग न सिर्फ प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे, बल्कि परिवार समेत मां काली के चरणों में नमन भी किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कमिटी के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

