Adityapur (आदित्यपुर) : कुड़मी समाज को आदिवासी (Scheduled Tribe) सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। इसी क्रम में 20 सितंबर को झारखंड, बंगाल और उड़ीसा की सीमावर्ती इलाकों के करीब 100 स्थानों पर रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए बुधवार देर शाम आदित्यपुर के प्राचीन दिन्दली शिव मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुड़मी सेना (टोटेमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने की।
ये भी पढ़ें:- Jamshedpur MP Election: कुड़मीयो की अस्मिता बचाने, उनके हक और अधिकार दिलाने लड़ूंगा लोकसभा चुनाव: लालटू महतो.VIDEO

लालटू महतो ने कहा कि हमारे पूर्वज आदिवासी थे, लेकिन आज़ादी के बाद हमें जबरन ओबीसी में शामिल कर दिया गया। इससे हमारा समाज हक और अधिकार से वंचित है। उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज पिछले 78 वर्षों से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है, लेकिन अब यह आंदोलन निर्णायक मोड़ पर है। 20 सितंबर को पूरे राज्यभर में कुड़मी समाज के लोग भारी संख्या में रेल पटरी पर उतरेंगे और रेल चक्का जाम कर सरकार को जगाने का काम करेंगे।

इस मौके पर समाज के प्रवक्ता हरमोहन महतो ने भी कहा कि कई बार भारत सरकार से गुहार लगाने के बावजूद कुड़मी समाज की मांगों को नजरअंदाज किया गया है। इसलिए इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। बैठक में नारायण महतो, सुदर्शन महतो, चंदन महतो, विनय महतो, संतोष महतो, गोपाल महतो, राजेश महतो , संजय महतो, गणेश महतो, रितेन महतो, छूटून महतो, धनंजय महतो, दीपक महतो समेत बड़ी संख्या में कुड़मी जाति के लोग मौजूद रहे।
http://कुड़मी के आदिवासी बनाये जाने के विरोध में 18 नवंबर को निकाली जाएगी जनआक्रोश रैली