आदित्यपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी, ऑटो प्रोफाइल्स लिमिटेड (AUTO PROFILES LIMITED), पर हज़ारों श्रमिकों के वैधानिक अधिकारों की बड़े पैमाने पर चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है।
JLKM पार्टी के पूर्व सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी प्रेम मार्डी, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष अमित महतो कोल्हान सचिव विजय महतो ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि शुक्रवार को ज़िलाधिकारी (DC), श्रम आयुक्त, और प्रवर्तन निदेशालय (ED) समेत 16 शीर्ष सरकारी एजेंसियों को एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा है। प्रेम मार्डी ने कंपनी पर न्यूनतम मजदूरी, PF, ESIC, ग्रेच्यूटी, ओवरटाइम और बोनस जैसे लाभों की चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामले में फोरेंसिक ऑडिट, FIR, और कंपनी की संपत्ति जब्त करने की मांग की है। शिकायत के अनुसार, कंपनी की 6 यूनिटों में कार्यरत कुल 4000 से 5000 मजदूरों में से केवल 200-300 को ही वैधानिक लाभ दिए जा रहे हैं। बाकी हजारों मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन, बिना PF/ESIC, बिना नियुक्ति पत्र और बिना वेतन पर्ची के काम कराया जा रहा है, जिसे ‘श्रमिकों की आर्थिक हत्या’ करार दिया गया है।
प्रबंधन पर लगे प्रमुख आरोप (मुख्य अंश):
• PF और ESIC की चोरी: हजारों मजदूरों को जॉइनिंग डेट से PF/ESIC लाभ न देना। इसे IPC 406/409 (आपदा निधि का दुरुपयोग) के तहत गंभीर अपराध बताया गया है।
• न्यूनतम मजदूरी का उल्लंघन: सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान।
• ग्रेच्यूटी और बोनस चोरी: दीर्घकालिक कर्मचारियों को ग्रेच्यूटी और बोनस न देना।
• अवैध निष्कासन: 25 वर्षों से कार्यरत दो मजदूर—प्रदीप कुमार नंदी और पुइतु मुखी को बिना नोटिस के हटाना।
JLKM पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर सभी मजदूरों के बकाये का भुगतान और हटाए गए मजदूरों की बहाली नहीं की गई, तो JLKM राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने इस मामले को ‘राष्ट्रीय स्तर का वित्तीय अपराध’ बताया है और प्रबंधन पर IPC 406/409/420 के तहत FIR की मांग की है।

