Adityapur:सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत पाचरीकुटुंग (हाता) स्थित नंदिनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में जीएनएम के प्रथम बैच के छात्र छात्राओं का लैंप लाइटिंग समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ.


मौके पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय मुख्य अतिथि तथा इंटक महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह, प्रसिद्ध पूर्वी सिंहभूम जिले कांग्रेस के महासचिव महेंद्र कुमार पांडेय जी, शिक्षाविद डॉ दिलीप ओझा, प्रसार भारती के पूर्व अधिकारी संत कुमार पाण्डेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मलय द्विवेदी, डॉ जवाहर प्रसाद, डॉ राजेश कुमार एवं धीराजगंज समाजसेवी गौरांग चंद्र मुखी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. अपने संबोधन में विधायक सरयू राय ने कहा कि हमारे हेल्थ केयर सिस्टम में इन नर्सो का विशेष योगदान रहता है, नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर छात्राएं हेल्थ केयर सिस्टम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। इनके सेवा भाव के चलते ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलता है। संस्थान के निदेशक डॉ नन्दन कुमार पाण्डेय ने बताया कि संस्थान को वर्ष_2024 में राज्य सरकार से मान्यता मिली है. अभी यहां जीएनएम कोर्स उपलब्ध है. अगले सत्र से यहां बीएससी नर्सिंग का कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है. वहीं, संस्थान की चेयरमैन प्रियंका बिसेन के द्वारा सभी नर्सिंग छात्राओं को बेहतर सेवा के लिए शपथ दिलाई गई. उल्लेखनीय है कि यह संस्थान भविष्य ज्योति ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित है. ट्रस्ट के सचिव सत्यदेव सिंह ने बताया कि हम संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. कार्यक्रम में छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि साहू, वर्षा बघेल, प्रिया कुमारी आदि का योगदान सराहनीय रहा.