Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कल्पनापुरी में मंगलवार रात नशे में धुत्त ऑटो चालक और उसके साथी द्वारा एक दसवीं कक्षा के छात्र को लूटने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सक्रियता से दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ा गम्हरिया बागानपाड़ा निवासी नरेंद्र नाथ ग्वाला का पुत्र रोजाना साकची स्थित आकाश कोचिंग इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर ऑटो से घर लौटता था। मंगलवार रात लगभग 8 बजे वह सामान्य दिन की तरह साकची से ऑटो पर सवार हुआ। ऑटो चालक और उसके बगल में बैठा युवक भारी नशे में थे और कुछ अन्य यात्रियों को लेकर गम्हरिया की ओर बढ़े। आरआईटी मोड़ पर सभी यात्री उतर गए और ऑटो में केवल छात्र ही बचा। इसी बीच चालक छात्र को सुनसान रास्ते की ओर ले जाने लगा। विरोध करने पर चालक और उसका साथी भाड़ा देने की बात कहकर बहला रहे थे। कुछ दूरी पर वे ऑटो रोककर छात्र से जबरन पैसे छीनने की कोशिश करने लगे। छात्र के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को उसने पूरी बात बताई। बाइक सवार के आगे बढ़ते ही दोनों युवक फिर छात्र को ऑटो में बैठाने का प्रयास करने लगे, तभी बाइक सवार वापस लौट आया। उसे देखकर आरोपी ऑटो लेकर भागने लगे। बाइक सवार ने छात्र को बिठाकर ऑटो का पीछा किया, जो आरआईटी मोड़ होते हुए कल्पनापुरी पहुंचा। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो चालक और उसके साथी को पकड़ लिया, जिसके बाद मौके पर हंगामा भी हुआ।
सूचना मिलने पर आदित्यपुर पेट्रोलिंग टीम पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी नशे में थे और ऑटो से एक चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के पिता नरेंद्र नाथ ग्वाला भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।

