Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 4 वर्षों से लंबित पाइपलाइन पेयजल आपूर्ति और सीवरेज- ड्रेनेज योजना के लेटलतीफी पर मंत्री चंपई सोरेन ने एजेंसियों को आड़े हाथों लिया है.मंत्री ने बुधवार को जियाडा भवन स्थित सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में कार्य में कोताही बरतने पर दोनों एजेंसियों पर अब मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
ये भी पढ़े:Saraikela flag post inauguration: स्वतंत्रता दिवस पर गंजिया बराज में मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के सबसे ऊँचे तिरंगे को लहराया, कहा विख्यात पर्यटन स्थल में शामिल होगा गंजिया बराज
विज्ञापन:
नगर निगम क्षेत्र के दो अति महत्वकांक्षी पेयजल एवं सीवरेज ड्रेनेज योजना को लेकर में बैठक आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता मंत्री चंपई सोरेन ने की. बैठक में जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला,आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, ज़ियाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक निदेशक प्रेम रंजन मंत्री चंपई सोरेन के निजी सहायक चंचल गोस्वामी समेत पेयजल की एजेंसी जिंदल और सीवरेज ड्रेनेज की एजेंसी सापूर जी कंपनी के अधिकारीगण भी मौजूद रहे. बैठक में मंत्री ने दोनों योजनाओं के सुस्त रहने पर एजेंसियों को कड़ा निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर से पूर्व योजनाओं को पूरा किया जाने का लक्ष्य है ,बार-बर आयोजित बैठक में केवल कार्य प्रगति पर बताने वाले एजेंसियों के विरुद्ध मंत्री ने कहा कि धारा 107 और 133 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन अभियान की शुरुआत
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के बस्ती क्षेत्र में नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन दिए जाने कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री चंपई सोरेन द्वारा किया गया ,इस मौके पर सभी लाभुकों की सूची तैयार कर एजेंसी जिंदल द्वारा फॉर्म भरवारा जाएगा. बाद में सभी को नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा, इस दौरान मंत्री ने कहा कि पुराने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की गंभीरता से जांच की जाएगी. पाइप लाइन में मोटर लगाकर जल दोहन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश मंत्री ने नगर निगम को दिया है.
औद्योगिक क्षेत्र स्थित आशियाना हाउसिंग कॉरपोरेशन मामले की होगी जांच
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में बनकर तैयार हुए आशियाना हाउसिंग कॉरपोरेशन मामले की भी जांच कराई जाएगी. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि उद्योगों के लिए आवंटित जमीन पर बड़े-बड़े फ्लैट किस आधार पर बने हैं, इसकी जांच होगी. गौरतलब है कि आशियाना हाउसिंग प्रोजेक्ट को अंचल कार्यालय समेत जियाडा कार्यालय से भी अनुमति प्राप्त है.
Saraikela independence day: बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंत्री चंपई सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, राज्य वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना