Saraikela: आरआइटी थाना क्षेत्र के नीमपाड़ा रेलवे अंडरग्राउंड ब्रीज के किनारे सड़क पर हाईवा चालक तिलक महतो की हत्या मामले की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है. तिलक की हत्या में तिलक महतो के भतीजी का कथित प्रेमी संजय महतो की संलिप्ता पायी गयी है. जिसके बाद पुलिस उसके घर छापेमारी की है।
ये भी पढ़े:Adityapur Shot Dead: सुबह-सुबह हाईवा चालक की गोली मारकर हत्या, जांच मे जुटी पुलिस


