Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न वार्डों में संभावित प्रत्याशी अपने चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में, आदित्यपुर के वार्ड संख्या 17 (नगीनापुरी) के निवासी समाजसेवी दीपक चौधरी ने भी आगामी नगर निगम चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा कर दी है।
Adityapur Nagar Nigam Election: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड 32 से बीटेक अस्मिता कुमारी होंगी भावी प्रत्याशी, क्षेत्र के विकास में परिवार का अहम योगदान
सोमवार को अपनी घोषणा करते हुए दीपक चौधरी ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों के लिए सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। अब वह इस सेवाभाव को एक नई और मज़बूत दिशा देना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है।
दीपक चौधरी ने अपने विज़न पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि उन्हें वार्ड 17 की जनता का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता इस वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करना होगा। उनकी घोषणा से वार्ड में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
गौरतलब है कि आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड संख्या 17 पहले महिला आरक्षित था, लेकिन संभावित रूप से यह सीट अब सामान्य घोषित हुई है। सीट की प्रकृति बदलने के साथ ही कई इच्छुक और सक्रिय प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
http://Saraikela Rasan Sankat:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में राशन नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी, पार्षद रंजन सिंह ने की जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात
Like this:
Like Loading...