Adityapur:मांझी टोला विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन को कांग्रेस नेता देबू चटर्जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर वार्ड नंबर 15 में जारी पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की।
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250124_213620_wordpress2477327295265381225.jpg)
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250211-wa00313004627295007807427-1024x768.jpg)
ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर 15 में तीन साल पहले पेयजल कनेक्शन का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब तक कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। वहीं, अगल-बगल के इलाकों में जल आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है। समिति ने इसे संवेदक और विभाग की लापरवाही करार दिया, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। समिति ने नगर निगम को आगाह किया कि इस बार भीषण गर्मी के कारण जलस्तर गिरने से समस्या और विकराल हो सकती है। कुछ डीप बोरिंग के सहारे पहले पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन कई बोरिंग अब सूख चुके हैं। स्थानीय नागरिकों को आशंका है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में जल संकट विकट हो जाएगा। समिति ने नगर निगम को याद दिलाया कि सुवर्णरेखा नदी, खड़काई नदी और सीतारामपुर डैम जैसे जल स्रोत उपलब्ध होने के बावजूद वार्ड नंबर 15 के साथ भेदभाव किया जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि जल ही जीवन है, लेकिन निगम और संवेदक इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। समिति के सदस्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पेयजल संकट का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो स्थानीय लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से तुरंत उचित कदम उठाने और जल संकट से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मांझी टोला विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधि एवं वार्ड नंबर 15 के स्थानीय निवासी शामिल थे।