Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला में आवारा कुत्तों के कारण दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई।
मामला थाना पहुंचा, जहां दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर जबरन मारपीट कर छिनतई करने और कपड़े फाड़ने संबंधित गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मांझीटोला में नगर निगम के द्वारा निर्मित शौचालय के पास रहने वाले रणविजय सिंह के पुत्र और इनका परिवार स्ट्रीट डॉग और आवारा पशुओं की देखरेख करता है जिसके तहत ये एक एनजीओ भी संचालित करते हैं, जिसके कारण इनके घर के आस-पास काफी संख्या में गली के कुत्ते रहते हैं, इस बीच एक कुत्ते द्वारा नगर निगम शौचालय के पास ही रहने वाले बुद्धू सिंह के निवास स्थल के पास शौच कर दिया क्या जिससे बुद्धू सिंह और उनके परिवार ने आक्रोश में आकर रणविजय सिंह, स्ट्रीट डॉग एनजीओ चलाने वाले उनके पुत्र और पुत्री पर हमला कर दिया, जिसमें तीनो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए, वही रणविजय सिंह की पुत्री ने आरोप लगाया है कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए साथ ही मोबाइल चैन और पैसे की छीनतई कर ली गई। जबकि बुद्धू सिंह द्वारा भी मारपीट और मोबाइल पैसे छीनने संबंधित आरोप लगाए गए हैं। दोनों पक्षों द्वारा आदित्यपुर थाना में पहुंचकर शिकायत की गई है इसके बाद पुलिस पड़ताल कर रही है।