Adityapur Netaji Subhas Medical College Hospital Clinical Lab: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडवांस्ड क्लिनिकल लैब की शुरुआत, थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन

Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 ऑटो क्लस्टर के पास स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को अस्पताल में एडवांस्ड क्लिनिकल लैब की शुरुआत की गई।

ये भी पढ़े:- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय : विभिन्न विभागों के 31 विद्यार्थियों का देश की जानीमानी कंपनियों में 3.50 लाख के पैकेज पर चयन

क्लिनिकल लैब उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोग

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैयार एडवांस क्लिनिकल लैब का उद्घाटन आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सोसायटी के चैयरमेन मृत्युंजय कुमार झा, डॉ आर एन शर्मा, डॉ के एन सिंह, अस्पताल प्रबंधक के के सिंह, पैथोलॉजी के एचओडी डॉ साकेत कुमार आदि उपस्थित थे। अस्पताल में संचालित क्लिनिकल लैब में सभी एडवांस मशीन है लगी है जिससे सभी प्रकार के टेस्ट रिपोर्ट सही सटीक और कम समय में उपलब्ध होंगे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि क्लीनिकल लैब में सेरोलॉजी, वायरोलॉजी, सीरोलॉजी, पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी.अगले कुछ ही दिनों में मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा उपलब्ध होने जा रही है।

आधे दर पर इलाज की सुविधा

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बाजार से आधे दर पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है. इसी के तहत क्लीनिकल लैब में भी सस्ते दर पर टेस्ट किए जाएंगे. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ,चैयरमेन एम एम सिंह ने बताया कि इनका प्रयास है कि सभी को चिकित्सा की सुविधा समान रूप से उपलब्ध कराए. कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयास चल रहा है. ग़ौरतलब है कि अस्पताल में ओपीडी ,आईपीडी की सेवा पहले से उपलब्ध है। जिसमें नि:शुल्क ओपीडी सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है. 650 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *