Adityapur: आदित्यपुर अधिवक्ता संघ की पूर्व निर्धारित बैठक रविवार को आदित्यपुर दो स्थित रोड नंबर 32 के संघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक अधिवक्ता ओम प्रकाश ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसका कार्यकाल दो वर्षों के लिए निर्धारित हुआ है।नई कार्यकारिणी में ओम प्रकाश को मुख्य संरक्षक बनाया गया, जबकि संरक्षक मंडली में श्रीमती रंजना मिश्रा, सुनील कुमार स्वाई, अरुण कुमार सिंह, नरेंद्र प्रसाद, बृजेश कुमार वर्मा, देवाशीष कुंडू, राजेश बिहारी सहाय, राजेश कुमार ठाकुर और आलोक कुमार चटर्जी को शामिल किया गया। दीपेंद्र नाथ ओझा को संघ का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार दुबे, सुमन कुमार विश्वकर्मा और निशांत कुमार के नाम अनुमोदित हुए। सचिव पद की जिम्मेदारी रवि शंकर पासवान को दी गई, जबकि उप सचिव के रूप में मनोज कुमार, डी.एन. शर्मा और आशुतोष कुमार का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर गौरव कुमार तथा सह-कोषाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार झा को चुना गया। संघ के प्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी महेश ठाकुर और सपन कुमार मंडल संभालेंगे।
कार्यकारी सदस्यों में अमूल्य प्रधान, मनोज कुमार सिंह, सिकंदर सिंह, जगन्नाथ आचार्य, सुमित गोराई, शेफाली मंडल, ऋषि राज और पार्वती तिवारी का नाम शामिल है। बैठक में पिछली कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई और अधिवक्ता हित में इसे संतोषजनक बताया गया।
स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत SEHIS पोर्टल का झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा उद्घाटन किए जाने पर संघ ने प्रसन्नता व्यक्त की। बताया गया कि इससे राज्यभर के अधिवक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी।संघ ने आगामी 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस मनाने का निर्णय लिया, जो भारत के प्रथम राष्ट्रपति और अधिवक्ता डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित होगा। बैठक में लगभग तीन दर्जन अधिवक्ता उपस्थित रहे। नई कमेटी की अगली बैठक नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी।
http://Adityapur news: आदित्यपुर में बाइक भिड़ंत के बाद सड़क पर बवाल, मारपीट से मचा हंगामा

