Adityapur : धीराजगंज गम्हरिया स्थित ग्रीन हाइट सोसाइटी में न्यू ईयर का धूमधाम से सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सिंटू झा ने की। इस मौके पर सोसाइटी के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने भी अपनी भागीदारी दिखाई, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। इसमें खागंची राहा दा, सम्मानित सदस्य चैतन्य मिश्रा, एल सिंह, डी मिश्रा, चक्की दा, अलूंसार आनंद जी, कमलजीत, सुमन और अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
इस कार्यक्रम ने सोसाइटी के लोगों को एकजुट करने का कार्य किया और नववर्ष की खुशियों को साझा करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।