आदित्यपुर : नव वर्ष के उल्लास के बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। रविवार को शहर आगमन के दौरान आदित्यपुर स्थित उनके आवास पर समर्थकों और स्थानीय युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी।

इस मौके पर युवाओं ने अपने चहेते नेता को फूलों की माला पहनाई और शॉल व अंग वस्त्र भेंट कर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। उपस्थित युवाओं ने अजय सिंह को अपना ‘रोल मॉडल’ बताते हुए उनके नेतृत्व में आस्था जताई।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने उन्हें राष्ट्र का असली निर्माता बताया। उन्होंने कहा, “युवाओं के कंधों पर ही देश और समाज का भविष्य टिका है। सफलता के लिए कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं, क्योंकि गलत तरीके से हासिल की गई उपलब्धि स्थायी नहीं होती।” उन्होंने युवाओं को ईमानदारी और कड़ी मेहनत के रास्ते पर चलकर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
अजय सिंह ने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं से इससे दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ और व्यसनमुक्त युवा ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने नए साल के संकल्प के रूप में अजय सिंह के विचारों को अपनाने और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का प्रण लिया।
इस भव्य स्वागत समारोह में मुख्य रूप से खुर्शीद आलम, दीपक महतो, विशाल सिंह, कुंदन राय, देवराज महतो, युवराज सिंह, किट्टू श्रीवास्तव, विधान महतो, आकाश यादव, रामचंद्र चाकी, आफताब आलम सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।



